spot_img
HomeBusinessBusinessNew Delhi : कर्नाटक सरकार ने एसबीआई-पीएनबी के साथ सभी लेन-देन पर...

New Delhi : कर्नाटक सरकार ने एसबीआई-पीएनबी के साथ सभी लेन-देन पर लगाई रोक

नई दिल्‍ली : कर्नाटक सरकार ने एक अहम फैसले में स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) और पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ सभी लेन-देने पर तत्‍काल प्रभाव से रोक लगा दी है। इसके तहत राज्य के सभी विभागों को इन बैंकों में अपने बैंक खाते को बंद करने और जमाराशि निकालने का निर्देश भी जारी किया गया है। हालांकि, इन बैंकों की ओर से कोई प्रतिक्रिया अभी नहीं आई है।

कर्नाटक सरकार के वित्त सचिव जाफर की ओर से जारी आदेश में सरकार के इस निर्णय के तहत सभी राज्य विभागों को इन बैंकों में अपने खाते बंद करने और अपनी जमा राशि तुरंत वसूलने का निर्देश दिया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक सरकार का ये निर्देश इन दोनों बैंकों में जमा सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोपों के बीच आया है। सरकार ने सख्त लहजे में कहा है कि कथित दुरुपयोग के बारे में कई बार चेतावनी देने के बावजूद एसबीआई और पीएनबी ने अपनी ओर से कोई कदम नहीं उठाया, जिसकी वजह से यह फैसला लिया गया है।

उल्‍लेखनीय है‍कि कर्नाटक सरकार ने सभी राज्य विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों, निगमों, स्थानीय निकायों, विश्वविद्यालयों और अन्य संस्थानों को निर्देशित किया है कि वह अपने एसबीआई और पीएनबी बैंक खातों को तुरंत प्रभाव से बंद कर दें। सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक इन संस्थानों को इन बैंकों में जमा अपनी पूंजी वापस लेना होगा और इन बैंकों के साथ कोई भी वित्तीय लेन-देन नहीं करना होगा।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर