New Delhi : मकाेका मामले में नरेश बाल्यान की न्यायिक हिरासत 5 जुलाई तक बढ़ी

0
152

नई दिल्ली : (New Delhi) दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट (Delhi’s Rouse Avenue Court) ने मकोका के मामले में आम आदमी पार्टी के नेता नरेश बाल्यान (Aam Aadmi Party leader Naresh Balyan) समेत दूसरे आरोपितों की न्यायिक हिरासत 5 जुलाई तक बढ़ा दी है। स्पेशल जज दिग्विनय सिंह ने 5 जुलाई से सभी आरोपितों के खिलाफ आरोप तय करने पर सुनवाई करने का आदेश दिया।

सुनवाई के दौरान कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया कि इस मामले के आरोपित विकास गहलोत (Vikas Gehlot) के खिलाफ जांच जारी रखे। आज नरेश बाल्यान समेत सभी आरोपितों को कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेश किया गया। इसके पहले कोर्ट ने 27 मई को नरेश बाल्यान की इस मामले में दायर दूसरी जमानत याचिका खारिज कर दी थी। कोर्ट ने नरेश बाल्यान के अलावा साहिल ऊर्फ पोली, विजय ऊर्फ कालू और ज्योति प्रकाश ऊर्फ बाबा के खिलाफ दाखिल पूरक चार्जशीट पर संज्ञान लिया था। कोर्ट ने इनके खिलाफ मकोका की धारा 3 और 4 के तहत संज्ञान लिया है। कोर्ट ने 24 फरवरी को रितिक पीटर के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान ले लिया था।