New Delhi : जीतन राम मांझी ने एमएसएमई मंत्री का कार्यभार संभाला

0
258

नई दिल्ली : (New Delhi) जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने मंगलवार को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) मंत्रालय के मंत्री का कार्यभार संभाल लिया। करीब 80 साल की उम्र में कैबिनेट मंत्री बने जीतन राम मांझी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया।

केंद्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय का कार्यभार संभालने के बाद यहां प्रेस को सबोधित करते हुए मांझी ने कहा कि मुझे प्रधानमंत्री ने कहा कि मांझी जी मैं आपको अपने विजन का विभाग दे रहा हूं। हमारा विजन है गरीबों का उत्थान हो, जहां विकास की रोशनी नहीं गई है, वहां विकास पहुंचे। इस विभाग के माध्यम से आप बहुत कुछ कर सकते हैं। इसलिए आपको ये विभाग दिया गया है। मैं अपने आप को सौभाग्यशाली समझता हूं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुझे इस लायक समझते हैं।

उल्लेखनीय है कि मांझी का राजनीतिक सफर करीब 44 साल लंबा रहा है। वह बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। वो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में पहली बार केंद्र की राजनीति में हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेकुलर) के अध्यक्ष के तौर पर कैबिनेट मंत्री के तौर पर शामिल हुए हैं।