New Delhi : भारत और ब्रिटेन गुरुवार को लंदन में एफटीए पर करेंगे हस्‍ताक्षर

0
18

नई दिल्‍ली, : (New Delhi) भारत और ब्रिटेन (India and Britain) गुरुवार को लंदन में बहुप्रतीक्षित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर (much-awaited Free Trade Agreement (FTA) in London) हस्ताक्षर करेंगे। इस समझौते से श्रम-प्रधान उत्पादों जैसे चमड़ा, जूते और कपड़ों का रियायती दरों पर निर्यात संभव होगा, जबकि ब्रिटेन से व्हिस्की और कारों का आयात सस्ता हो जाएगा।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर की मौजूगी में (Prime Minister Narendra Modi and British Prime Minister Keir Starmer) भारत और ब्रिटेन एक मुक्त व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे। इस अवसर पर केंद्रीय वाणिज्‍य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल (Union Commerce and Industry Minister Piyush Goyal) भी मौजूद रहेंगे। इस समझौते से चमड़ा, जूते और कपड़ों जैसे श्रम-प्रधान उत्पादों का रियायती दरों पर निर्यात करना संभव होगा, जबकि ब्रिटेन से व्हिस्की और कारों का आयात सस्ता हो जाएगा।

उल्‍लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ब्रिटेन और मालदीव के चार दिवसीय दौरे पर बुधवार को रवाना हो गए हैं। प्रधानमंत्री 23-24 जुलाई को ब्रिटेन में रहेंगे, जहां उनके ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से द्विपक्षीय बातचीत और कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है। इस समझौते को आधिकारिक तौर पर एक व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता कहा जाता है। इससे दोनों अर्थव्यवस्थाओं के बीच व्यापार को 2030 तक दोगुना करके 120 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाने में भी मदद करेगा।