New Delhi : इग्नू का दीक्षांत समारोह 20 फरवरी को, उपराष्ट्रपति होंगे मुख्य अतिथि

0
131

नई दिल्ली:(New Delhi) इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) का 37वां दीक्षांत समारोह 20 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

विश्वविद्यालय (Vice President Dhankhar) ने गुरुवार को दीक्षांत समारोह की तारीख की घोषणा करते हुए कहा कि यह भव्य कार्यक्रम 20 फरवरी को इग्नू परिसर स्थित बाबा साहेब अम्बेडकर कन्वेंशन सेंटर में होगा। उपराष्ट्रपति धनखड़ दीक्षांत भाषण देंगे। दीक्षांत समारोह की कार्यवाही का सीधा प्रसारण इग्नू के ज्ञान दर्शन चैनल, इग्नू द्वारा प्रबंधित उच्च शिक्षा के लिए स्वयं प्रभा चैनल और इग्नू के फेसबुक पेज के माध्यम से किया जाएगा।