spot_img
HomelatestNew Delhi : आईसीसी ने मेन्स और वुमेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ...

New Delhi : आईसीसी ने मेन्स और वुमेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ के विजेताओं की घोषणा की

नई दिल्ली : (New Delhi)वेस्टइंडीज के जोमेल वारिकन और ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी को जनवरी 2025 के लिए आईसीसी मेन्स और वुमेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।

वेस्टइंडीजके स्पिनर जोमेल वारिकन ने भारतीय टीम के स्पिन खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती और पाकिस्तान के नोमान अली को पीछे छोड़ते हुए यह पुरस्कार जीता। वारिकन ने पिछले महीने टेस्ट प्रारूप में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। बाएं हाथ के स्पिनर वारिकन ने पाकिस्तान टीम के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में गेंबदाजी के साथ बल्ले से भी कमाल का प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया था।

वारिकन ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में कुल 10 विकेट (पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 7 विकेट) और दूसरे टेस्ट में कुल 9 विकेट (पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 5 विकेट) लिए थे। बल्लेबाजी में उन्होंने सीरीज में कुल 85 रन बनाए थे। दो मैचों की यह टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबरी पर समाप्त हुई थी।

प्लेयर ऑफ द मंथ अवॉर्ड जीतने पर जोमेल वारिकन ने कहा कि यह पुरस्कार जीतना सम्मान की बात है। इस साल मेरा एक लक्ष्य टेस्ट क्रिकेट में पहली बार पांच विकेट लेना था, लेकिन मैंने नहीं सोचा था कि यह इतना शानदार होगा। उन्होंने कहा कि मैं इसे अपने क्रिकेट करियर में एक छोटा कदम मानता हूं और मैं आगे भी कई कदम उठाने की उम्मीद करता हूं। मैंने अपने कप्तान से इस सीरीज में कुछ विशेष करने का वादा किया था, खासकर तब जब मेरे पिता, जो मेरे सबसे बड़े समर्थक हैं, ने मेरे लिए एक शानदार प्रदर्शन की भविष्यवाणी की थी।

ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज बेथ मूनी भारत की त्रिशा गोंगाडी और वेस्टइंडीज की करिश्मा रामहरैक को पीछे छोड़ते हुए प्लेयर ऑफ द मंथ बनीं। मूनी ने जनवरी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों और इतने ही टी20 मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 3 वनडे मैचों में 90 रन बनाए थे। वहीं 3 टी-20 मैचों में शानदार 213 रन बनाए थे।

पुरस्कार जीतने पर बेथ मूनी ने कहा कि आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब मिलना सम्मान की बात है और मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहती हूं जिन्होंने मेरे लिए वोट किया। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम के लिए जनवरी का महीना अविश्वसनीय रहा।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर