New Delhi : एचएमएसआई 350 सीसी के मॉडल के दाम 18,800 रुपये तक घटाएगी

0
23

नई दिल्‍ली : (New Delhi) होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Honda Motorcycle and Scooter India Private Limited) (HMSI) ने माल एवं सेवा कर (Goods and Services Tax) (GST) दरों में कटौती का लाभ ग्राहकों को देने का ऐलान किया है। कंपनी ने इसके तहत अपने 350 सीसी तक के मॉडल की कीमतें 18,800 रुपये तक घटाने का फैसला किया है। संशोधित कीमतें 22 सितंबर से प्रभावी होंगी।

कंपनी ने गुरुवार को जारी एक बयान में बताया कि वह अपने उत्पाद पोर्टफोलियो में हाल ही में जीएसटी दर में की गई कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देगी। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle and Scooter India) ने इसके तहत 350 सीसी तक के अपने दोपहिया वाहनों की कीमत में कटौती की है, जिससे इनकी कीमतें 18,800 रुपये तक कम हो गई हैं। इसमें स्कूटर और मोटरसाइकिल दोनों शामिल होंगे।

एचएमएसआई के निदेशक बिक्री एवं विपणन योगेश माथुर (HMSI Director Sales and Marketing Yogesh Mathur) ने कहा कि दोपहिया वाहनों और कलपुर्जों पर जीएसटी में कमी एक समयोचित और दूरदर्शी कदम है, जिससे वाहन अधिक किफायती बनेंगे और समग्र पारिस्थितिकी तंत्र मजबूत होगा। उन्‍होंने कहा कि कंपनी ने यह कदम जीएसटी परिषद की ओर से हाल ही में दोपहिया वाहनों पर टैक्‍स की दर को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी करने के निर्णय के बाद उठाया गया है। योगेश माथुर ने कहा कि कंपनी ने यह कदम ग्राहकों को लाभ पहुंचाने और बाजार को मजबूत करने के लिए उठाया है।