spot_img

New Delhi : गोयल ने अमेरिकी राजदूत गोर और सीनेटर डेन्स के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की

New Delhi: Goyal discusses bilateral relations with US Ambassador and Senator Daines

नई दिल्‍ली : (New Delhi) केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल (Union Commerce Minister Piyush Goyal) ने सोमवार को नई दिल्‍ली में अमेरिकी सीनेटर स्टीव डेन्स (Senator Steve Daines and the new US Ambassado) और भारत में अमेरिकी के नये राजदूत सर्जियो गोर से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उनके बीच द्विपक्षीय संबंधों के मोर्चे पर विचारों का “फायदेमंद आदान-प्रदान” किया गया।

केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने ‘एक्‍स’ पोस्‍ट पर लिखा कि अपने अच्छे दोस्तों अमेरिकी सीनेटर स्टीव डेन्स और भारत में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर (Steve Daines and US Ambassador to India Eric Garcetti) से दोबारा मिलकर बहुत खुशी हुई। हमारे द्विपक्षीय संबंधों पर विचारों का सार्थक आदान-प्रदान हुआ।

इससे एक दिन पहले रविवार को विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भारत दौरे पर आये अमेरिकी सीनेटर स्टीव डेन्स से भी मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच द्विपक्षीय संबंधों और इसके रणनीतिक महत्व पर खुलकर और विस्तार से चर्चा हुई।

पिछले हफ्ते अमेरिका में भारतीय राजदूत विनय क्वात्रा (Vinay Kwatra) ने भी सीनेटर डेन्स (Senator Daines) से मुलाकात करके द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की थी।

Mumbai : दसवीं- बारहवीं के छात्रों के लिए यूट्यूब चैनल

मुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र बोर्ड ने दसवीं (एसएससी) और बारहवीं (एचएससी) की परीक्षाओं से पहले विद्यार्थियों, स्कूलों और परीक्षा केंद्र अधिकारियों के मार्गदर्शन के...

Explore our articles