नई दिल्ली: (New Delhi) कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त है। रोजमर्रा की जरूरत की सभी वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं। पार्टी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर बात करने से भी बच रही है।कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पार्टी मुख्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि देश में सब्जियों के दाम रॉकेट की तरह भाग रहे हैं। बीते कुछ दिनों में हरी मिर्च 400 रुपये प्रति किलो, अदरक 400 रुपये, धनिया 200 रुपये, टमाटर 160 रुपये, लहसुन 130, परवल 80 रुपये किलो, अरबी 80 रुपये किलो, भिंडी 70 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि मोदी सरकार आने के बाद से अभी तक आंटे के दाम में 46 फीसदी का इजाफा हुआ है। सरसों तेल, दाल आदि के दाम आसमान छू रहे हैं। मोदी सरकार महंगाई को रोक पाने में पूरी तरह विफल साबित हो रही है। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि देश में महंगाई के साथ-बेरोजगारी का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। सरकारी विभागों में रिक्त पदों पर सरकार नियुक्ति नहीं कर रही है। इसके कारण देश का युवा परेशान और हताश है।



