spot_img
HomeBusinessBusinessNew Delhi : पितृपक्ष के बावजूद नए शिखर पर पहुंचा सोना, अंतरराष्ट्रीय...

New Delhi : पितृपक्ष के बावजूद नए शिखर पर पहुंचा सोना, अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी ऑल टाइम हाई पर गोल्ड

इंटरनेशनल मार्केट में आई तेजी के कारण घरेलू बाजार में शिखर पर सोना

नई दिल्ली : घरेलू सर्राफा बाजार में सोना ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। दिल्ली सर्राफा बाजार में आज पहली बार 24 कैरेट सोना 77,850 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया। हालांकि बाद में इसके भाव में कुछ करेक्शन जरूर हुआ, लेकिन इस तेजी की वजह से सोना मजबूती के नए शिखर पर पहुंचने में सफल रहा।

सोने की कीमत में ये तेजी पितृपक्ष (श्राद्ध) के दौरान आई है, जब आमतौर पर सोने की खरीदारी कम हो जाती है और इस वजह से सोने के भाव भी कम हो जाते हैं। पितृ पक्ष खत्म होने के बाद नवरात्रि शुरू होते ही सोने की मांग में तेजी आ जाती है, जो धनतेरस और दीपावली तक तो चलती ही है, उसके बाद शादी के सीजन में भी सोने की मांग में तेजी बनी रहती है। लेकिन इस बार पितृपक्ष के दौरान ही सोने के भाव में आई जोरदार तेजी ने मार्केट एक्सपर्ट्स को हैरान कर दिया है।

बुलियन मार्केट एक्सपर्ट मयंक मोहन का कहना है कि आमतौर पर पितृपक्ष के दौरान सर्राफा बाजार में सुस्ती बनी रहती है। लेकिन इस साल वैश्विक परिस्थितियों की वजह से सोने के भाव में जोरदार तेजी आई हुई है। साथ ही इंडस्ट्रियल डिमांड और सोने के सिक्के का निर्माण करने वाली कंपनियों द्वारा बाजार से खरीदारी करने की वजह से सोने की मांग में तेजी दिख रही है। हालांकि इस साल भी पितृपक्ष के दौरान ज्वेलरी सेगमेंट में पहले की तरह सुस्ती बनी हुई है, लेकिन औद्योगिक मांग और वैश्विक तेजी ने घरेलू सर्राफा बाजार में सोने को शिखर पर पहुंचा दिया है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में 24 कैरेट सोना 2,690 डॉलर प्रति ऑन्स के स्तर को पार कर गया है, जिसकी वजह से भारतीय बाजार में भी सोने की कीमत में लगातार तेजी बनी हुई है। मयंक मोहन के मुताबिक अभी तक जो संकेत मिल रहे हैं, उसके आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 3,200 डॉलर प्रति ऑन्स के स्तर को भी पार कर सकता है। सोने में तेजी आने की संभावना की वजह से फ्यूचर मार्केट में भी सोने की बोली बढ़-चढ़कर लग रही है। वायदा कारोबार में सोना 76 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया है।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) के वायदा कारोबार में अक्टूबर डिलीवरी वाले सोने का कॉन्ट्रैक्ट 997 रुपये की उछाल के साथ 76 हजार रुपये के नए शिखर पर पहुंच गया है। इंटरनेशनल मार्केट की बात की जाए तो कॉमेक्स पर सोना 0.15 प्रतिशत की मजबूती के साथ 2,681.10 डॉलर प्रति ऑन्स के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके पहले आज कॉमेक्स पर सोना 2,694.89 डॉलर प्रति ऑन्स के ऑल टाइम हाई के रिकॉर्ड लेवल तक भी पहुंच चुका है।

दिल्ली सर्राफा बाजार के कारोबारी भागचंद सोनी का कहना है कि अमेरिका में ब्याज दरों में हुई कटौती की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव में लगातार तेजी आई है। उनका कहना है कि घरेलू बाजार पूरी तरह से अंतरराष्ट्रीय बाजार पर निर्भर करता है, इसलिए वैश्विक स्तर पर आई तेजी से घरेलू बाजार में भी जोरदार तेजी जारी है। भागचंद सोनी का ये भी कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में आई तेजी की वजह से दिवाली तक सोने के भाव में और उछाल आने की उम्मीद की जा रही है। यही वजह है कि सोने और सोने से बने आभूषणों की एडवांस बुकिंग काफी तेज हो गई है। इस वजह से भी सर्राफा बाजार में सोना नए शिखर पर पहुंच कर कारोबार कर रहा है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर