Wednesday, September 27, 2023
Homebusiness-mrBUSINESSNew Delhi : फिच ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान...

New Delhi : फिच ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान 6.3 फीसदी पर रखा बरकरार

वित्त वर्ष 2023-24 में आर्थिक वृद्धि दर 6.3 फीसदी रहने का जताया अनुमान
नई दिल्ली: (New Delhi)
ग्लोबल रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 6.3 फीसदी पर बरकरार रखा है। रेटिंग एजेंसी ने गुरुवार को जारी अपनी सितंबर अद्यतन रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है।फिच रेटिंग्स ने ग्लोबल इकोनॉमिक आउटलुक अद्यतन रिपोर्ट में चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर को 6.3 फीसदी पर बरकरार रखा है। एजेंसी ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि कड़ी मौद्रिक नीति तथा निर्यात में कमजोरी के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था में लचीलापन दिख रहा है।

फिच के मुताबिक यह वृद्धि के मामले में अन्य देशों से आगे निकल गया है। हालांकि, एजेंसी ने अल नीनो के खतरे पर साल के अंत में महंगाई का अनुमान बढ़ाया है। एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में उच्च आवृत्ति संकेतक बताते हैं कि जुलाई-सितंबर तिमाही में वृद्धि दर की गति धीमी होने की आशंका जताई है।

उल्लेखनीय है कि सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल-जून तिमाही में मजबूत सेवा क्षेत्र गतिविधि तथा मजबूत मांग के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था 7.8 फीसदी की दर से बढ़ी है।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर