नई दिल्ली : (New Delhi) जामा मस्जिद इलाके (Jama Masjid area) में बीती देर रात फायरिंग की वारदात से सनसनी फैल गई। यह वारदात गली जगत वाली में आधी रात को हुई।
पुलिस के अनुसार उसे बीती रात करीब 2:30 बजे पीसीआर कॉल मिली थी। शिकायतकर्ता मोहम्मद असद (Complainant Mohammad Asad) ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्त के साथ गली में घूम रहा था। इस दौरान दो लोग वहां पर आए और अपशब्द बोलने लगे। जब असद ने उसका विरोध किया तो वे लोग उससे झगड़ा करने लगे और अचानक उनमें से एक ने पिस्तौल निकालकर गोली चला दी। साथ ही पिस्तौल की बट से उसके सिर पर मारकर उसे घायल कर दिया और वहां से दोनों फरार हो गए। घायल को तुरंत लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में पीसीआर की टीम द्वारा भर्ती कराया गया।
स्थानीय पुलिस ने इस मामले में 307/ 34 आईपीसी और 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। डीसीपी संजय सेन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपित और पीड़ित दोनों एक दूसरे को जानते हैं। इनके बीच कोई पुराना विवाद है, जिसको लेकर यह वारदात हुई है। फायरिंग के मामले में जो आरोपित शामिल हैं, उनमें से एक आपराधिक प्रवृत्ति का है। पुलिस टीम मामले की छानबीन कर रही है और आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है।