नई दिल्ली : (New Delhi) बाहरी उत्तरी जिले के बवाना इलाके (Bawana area of outer North district) में आज सुबह एक फैक्टरी में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें विकराल हो गईं। सूचना मिलते ही दमकल की 15 गाड़ियों काे भेजा गया। खबर लिखे जाने तक दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं।
दमकल विभाग के अनुसार मंगलवार सुबह 6:19 बजे इस आशय की सूचना मिली। दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि अलग-अलग दमकल स्टेशनों से आग बुझाने वाली 15 गाड़ियों को भेजा गया। आग बुझाने में 48 से ज्यादा फायरकर्मी जुटे हुए हैं। अभी तक किसी के हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है। आग बुझाने का काम तेजी से किया जा रहा है।