spot_img

New Delhi : केरल में आयकर धोखाधड़ी के आरोप में नौसेना कर्मियों सहित 31 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

नयी दिल्ली: (New Delhi) केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने विभिन्न कटौतियों के झूठे दावे करके 44 लाख रुपये से अधिक के कथित आयकर ‘रिफंड’ का दावा करने को लेकर नौसेना के 18 कर्मियों सहित केरल के 31 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ये वे दावे थे जिनका उल्लेख फॉर्म -16 में नहीं किया गया था।अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने झूठे दावे करने के लिए कथित तौर पर एजेंट की सेवाओं का इस्तेमाल करने को लेकर नौसेना और पुलिस के कर्मियों और दो निजी कंपनियों – एक आईटी कंपनी और एक जीवन बीमा प्रदाता – के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने आरोप लगाया है कि एजेंट आयकर ‘रिफंड’ का 10 प्रतिशत शुल्क के रूप में वसूल रहे थे।सीबीआई ने यह कार्रवाई केरल के प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त की शिकायत पर की है, जिन्होंने आरोप लगाया था कि कुल 51 लोगों ने झूठे दावे किए थे।

प्राथमिकी में कहा गया है, ‘‘इन 51 व्यक्तियों में से, 20 व्यक्तियों ने आयकर विभाग द्वारा उन्हें नोटिस जारी करने पर विभाग को कुल 24.62 लाख रुपये की ‘रिफंड’ राशि चुका दी। इन व्यक्तियों ने झूठा दावा करके आयकर ‘रिफंड’ प्राप्त किया था। इन लोगों ने स्वीकार किया कि उन्होंने आयकर ‘रिफंड’ का दावा करने में गलती की थी।’’सीबीआई ने आरोप लगाया है कि प्राथमिकी में दर्ज शेष 31 लोगों ने अभी तक आयकर विभाग को झूठा दावा किया हुआ कुल 44.07 लाख रुपये का आयकर ‘रिफंड’ नहीं लौटाया है।

New Delhi : कनिष्क अल्युमिनियम का आईपीओ खुला

नई दिल्ली : (New Delhi) अल्युमिनियम उत्पाद बनाने वाली कंपनी कनिष्क अल्युमिनियम इंडिया लिमिटेड (Kanishk Aluminium India Limited) का 29.20 करोड़ रुपये का आईपीओ...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Explore our articles