spot_img
HomeBusinessNew Delhi : भारत और कतर के बीच वित्‍तीय और आर्थिक सहयोग...

New Delhi : भारत और कतर के बीच वित्‍तीय और आर्थिक सहयोग को मंजूरी : वित्‍त मंत्रालय

नई दिल्ली : (New Delhi) द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने और बढ़ाने की दिशा के रूप में भारत और कतर के बीच वित्‍तीय एवं आर्थिक सहयोग को बढ़ाने पर हुए समझौते को पूर्ववर्ती तिथि से मंजूरी दे दी गई है।

वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को जारी एक बयान में बताया कि भारत और कतर के बीच वित्त मंत्रालयों द्वारा हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन (एमओयू) को पूर्वव्यापी मंजूरी दे दी गई है। दोनों देशों के बीच वित्तीय और आर्थिक सहयोग बढ़ाने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते पर कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी की 18 फरवरी, 2025 को भारत यात्रा के दौरान हस्ताक्षर किए गए थे। इस समझौता ज्ञापन से दोनों देशों में निवेश के लिए नए और उभरते क्षेत्रों और अवसरों की खोज होने की उम्मीद है।

मंत्रालय ने कहा कि वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग के संयुक्त सचिव बलदेव पुरुषार्थ और कतर में भारत के राजदूत मोहम्मद हसन जाबिर अल-जाबिर ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस एमओयू से दोनों देशों में निवेश के लिए नए एवं उभरते क्षेत्रों और अवसरों की तलाश होने की उम्मीद है। इस समझौता का उद्देश्य आर्थिक नीतियों, वित्तपोषण साधनों, सार्वजनिक-निजी भागीदारी ढांचे और निवेश में आपसी सहयोग को बढ़ावा देना और विकसित करना है। यह सहयोग कतर के पारस्परिक रूप से लाभकारी और बहुआयामी द्विपक्षीय संबंधों के विस्तार के लिए प्रतिबद्धता को संस्थागत रूप देगा।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर