New Delhi : ईटेला राजेंदर बनाए गए तेलंगाना भाजपा की चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष

0
152

नई दिल्ली: (New Delhi) आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तेलंगाना में भाजपा ने महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। भाजपा ने भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) से भाजपा में शामिल हुए ईटेला राजेंदर को तेलंगाना भाजपा की चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है। मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण कुमार द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी।

ईटेला राजेंदर तेलंगाना की पूर्ववर्ती सरकार में वित्त मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के रूप में कार्य चुके हैं। साल 2021 में वे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए और उपचुनाव में फिर से विधायक चुने गए।