New Delhi : एन्वी ने अभिनेता वरुण धवन को ब्रॉन्ड एम्बेसडर बनाया

0
213

नई दिल्ली : (New Delhi) देश के प्रीमियम फ्रैगरेंस परफ्यूम्स ब्रांड एन्वी (premium fragrance perfumes brand Envy) ने अभिनेता वरुण धवन (actor Varun Dhawan) को अपना ब्रॉन्ड एम्बेसडर बनाया है। एन्वी अपने डिओडरेंट्स के लिए भी मशहूर है। अब एन्वी के प्रचार मंचों में वरुण धवन नजर आएंगे।इस पर हैमिल्टन साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड के एमडी सौरभ गुप्ता ने खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि वरुण धवन पूरी तरह हमारे ब्रॉन्ड के अनुकूल हैं। एन्वी को इस साल अपना मार्केट शेयर दोगुना करने की उम्मीद है।