
नई दिल्ली: (New Delhi) उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में बुजुर्ग दंपति की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। दंपति का शव उनके घर से खून से लथपथ हालत में बरामद हुआ, जिसके बाद सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। वहीं घर में रखा लाखों का कैश गायब है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि बुजुर्ग दंपति की हत्या लूटपाट के इरादे से की गई है।
पुलिस के मुताबिक मृतकों की पहचान 72 वर्षीय राधेश्याम वर्मा और 68 वर्षीय बीना के रूप में हुई है। राधेश्याम दिल्ली सरकार के स्कूल करोलबाग मॉडल बस्ती से वाइस प्रिंसिपल के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। पुलिस के मुताबिक सोमवार सुबह 7:19 बजे गोकुलपुरी थाना पुलिस को जी-245, गली नंबर 13/6, भागीरथी विहार में डबल मर्डर की सूचना मिली।सूचना मिलते ही गोकुलपुरी थाना एसएचओ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि दो मंजिला मकान के ग्राउंड फ्लोर पर बुजुर्ग और उनकी पत्नी का शव बेडरूम में पड़ा था। दोनों की गला रेत कर निर्मम हत्या की गई थी. जांच में पाया गया कि घर में तोड़फोड़ की गई थी।
मकान के ग्राउंड फ्लोर पर बुजुर्ग और उनकी पत्नी वीना रहती थीं, जबकि मकान के फर्स्ट फ्लोर पर उनके बेटे रवि रतन वर्मा (38) साल पत्नी मोनिका (29) 6 वर्षीय पुत्र जयेश के साथ रहते हैं और ये लोग 38 सालों से इस मकान में रह रहे हैं। तफ्तीश में मकान का गेट टूटा हुआ पाया गया। साथ ही घर से 4.5 लाख रुपये और कुछ जेवरात भी गायब हैं। राधेश्याम को हाल ही में घर के पिछले हिस्से को बेचने के लिए 5 लाख रुपये की अग्रिम राशि मिली थी।उनका बेटा रवि वर्मा, पहले मुस्तफाबाद में गेस्ट टीचर के रूप में काम करता था, लेकिन अब वह जौहरीपुर इलाके से गारमेंट्स और कॉस्मेटिक की दुकान चलाता है। बीती रात करीब साढ़े दस बजे उसने अपने माता-पिता को देखा था।
डीसीपी जॉय टिर्की का कहना है कि, मामले की जांच शुरू कर दी गई है और क्राइम टीम और एफएसएल की टीम से मौके मुआयना कराया गया है। फिंगरप्रिंट सहित जो भी साक्ष्य मिले हैं उसे इकट्ठा करने के साथ आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि हत्यारे की पहचान हो सके। जांच के लिए गोकलपुरी थाना पुलिस की टीम के अलावा स्पेशल स्टाफ को भी लगाया गया है।


