spot_img
HomelatestNew Delhi: केजरीवाल की पार्टी के विधायक गुलाब सिंह यादव के आवास...

New Delhi: केजरीवाल की पार्टी के विधायक गुलाब सिंह यादव के आवास पर ईडी का छापा

नई दिल्ली:(New Delhi) प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज शनिवार सुबह आम आदमी पार्टी विधायक गुलाब सिंह यादव (MLA Gulab Singh Yadav) के घर पर छापा मारा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के बाद केंद्रीय जांच एजेंसी की यह बड़ी कार्रवाई है।

ईडी के अधिकारी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के मटियाला से आम आदमी पार्टी के विधायक गुलाब सिंह यादव के घर पर मौजूद हैं। कहा जा रहा है यह कार्रवाई भी कथित दिल्ली आबकारी (Liquor) नीति घोटाला मामले से संबंधित है। उल्लेखनीय है कि केजरीवाल को इस केस में ईडी 21 मार्च की रात गिरफ्तार कर चुकी है। राऊज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को कल 28 मार्च तक के लिए ईडी हिरासत में भेज दिया।

विधायक यादव के यहां छापे पर दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा पूरे विपक्ष को जेल में डालने में व्यस्त है। हमारे चार प्रमुख नेता झूठे केस में जेल में हैं। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में हमारे अन्य नेताओं को भी निशाना बनाया जाएगा, ताकि विपक्ष डरकर चुप हो जाए।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर