New Delhi : ईसीआई ने जम्मू कश्मीर समेत चार राज्यों में शुरू की विस चुनाव की तैयारी, मतदाता सूची होगी अपडेट

0
119

नई दिल्ली : (New Delhi) देश में आम चुनाव संपन्न कराने के बाद अब चुनाव आयोग (Election Commission) हरियाणा, झारखंड, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने की तैयारियों में जुट गया है। आयोग ने चुनावी विवरणों को अपडेट करने के साथ इसकी शुरुआत कर दी है।

चुनाव आयोग के अनुसार विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची को अपडेट करने की शुरुआत 1 जुलाई की तिथि को मानते हुए आरंभ कर दी गई है। इन तीनों राज्यों में वर्तमान विधानसभाओं का कार्यकाल क्रमशः 3 नवंबर, 26 नवंबर और अगले साल 05 जनवरी को समाप्त होने जा रहा है। इन विधानसभाओं के चुनाव उनके कार्यकाल पूरा होने से पहले कराए जाने आवश्यक हैं।

इसके अलावा निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के बाद नए सदन के गठन के लिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की विधानसभा के लिए आम चुनाव भी कराए जाने हैं। इसके लिए चुनाव बूथ स्तर अधिकारी (बीएलओ) घर-घर जाकर सर्वेक्षण करेंगे।