New Delhi : गिरावट के साथ बंद हुआ घरेलू शेयर बाजार, सेंसेक्स 610 अंक लुढ़का

0
13

बीएसई का सेंसेक्स 610 अंक टूटा, निफ्टी 26 हजार के नीचे आया
नई दिल्‍ली : (New Delhi)
लगातार दो दिनों की बढ़त के बाद हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार (major stock market)के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में भारी गिरावट दर्ज हुई है। विदेशी निवेशकों की लगातार बिकवाली के बीच निवेशकों ने मुनाफावसूली की। इससे सेंसेक्स 610 अंक लुढ़क गया, जबकि निफ्टी 26,000 के नीचे आ गया।

बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) (Bombay Stock Exchange) का सेंसेक्स 609.68 अंक यानी 0.71 फीसदी लुढ़ककर 85,102.69 के स्‍तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय बीएसई सेंसेक्‍स 836.78 अंक टूटकर 84,875.59 पर आ गया था। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 225.90 अंक यानी 0.86 फीसदी फिसलकर 25,960.55 के स्‍तर पर आ गया। कारोबार के दौरान एक समय यह 294.2 अंक टूटकर 25,892.25 के निचले स्तर पर आ गया था।

30 शेयरों पर आधारित मानक सूचकांक सेंसेक्स के शेयर में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, इटर्नल, ट्रेंट, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, अदाणी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, भारतीय स्टेट बैंक, पावरग्रिड, एशियन पेंट्स, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स, टाइटन, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, लार्सन एंड टूब्रो और भारती एयरटेल में उल्लेखनीय गिरावट हुई। वहीं, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी बैंक के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।

विश्लेषकों ने कहा कि इस हफ्ते अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve’s policy) के नीतिगत निर्णय आने से पहले निवेशकों ने रक्षात्मक रुख अपनाया, जिससे धारणा और कमजोर हुई। ऊंचे स्तर पर मुनाफावसूली और विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी रहने से बाजार पर दबाव बढ़ गया था। इसके अलावा यूरोपीय शेयर बाजार मिलेजुले रुख के साथ कारोबार कर रहे थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.61 फीसदी गिरकर 63.37 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

शनिवार को 30 शेयरों वाला बीएसई का सेंसेक्स 447.05 अंक यानी 0.52 फीसदी बढ़कर 85,712.37 अंक पर बंद हुआ था। 50 शेयरों वाला एनएसई का निफ्टी 152.70 अंक यानी 0.59 फीसदी चढ़कर 26,186.45 पर बंद हुआ था।