New Delhi : बैंकों की सभी शाखाओं में स्थायी सशस्त्र गार्ड रखने की मांग

0
156

नई दिल्‍ली : (New Delhi) वॉयस ऑफ बैंकिंग के फाउंडर अश्वनी राणा (Voice of Banking founder Ashwani Rana) ने वित्त मंत्रालय से देश के सभी बैंकों की शाखाओं में स्थायी सशस्त्र गार्ड (पर्मानेंट आर्म्ड गॉर्ड) की नियुक्ति अनिवार्य करने की मांग की है। अश्वनी राणा ने बुधवार को 16 जुलाई, 2024 को इंदौर स्थि‍त पंजाब नेशनल बैंक में दिन-दहाड़े डकैती की घटना का हवाला देते हुए यह मांग की है। उन्‍होंने कहा कि यह कोई नई घटना नहीं है। राणा ने कहा कि आए दिन किसी न किसी बैंक में डकैती की घटनाएं होती रहती हैं। इसकी एक वजह है कि बैंकों ने सिक्युरिटी गार्ड रखने बंद कर दिया है।

राणा ने कहा कि बैंकों में जो गार्ड रखे जाते हैं, वो प्राइवेट एजेंसी द्वारा रखे जाते हैं। ये सिर्फ चौकीदारी का काम कर सकते हैं, क्योंकि इनके पास हथियार तो होता है, लेकिन सुरक्षा की समझ और मुस्तैदी कम होती है। उन्‍होंने बैंक प्रबंधन का हवाला देते हुए कहा कि बैंक में जो नगदी है उसका इंश्योरेंस होता है। लेकिन कर्मचारियों और ग्राहकों की सुरक्षा की चिंता कौन करेगा। ऐसे में वित्त मंत्रालय सभी बैंकों की शाखाओं में स्थायी सशस्त्र गार्ड को रखने की व्‍यवस्‍था अनिवार्य करे।