नयी दिल्ली:(New Delhi) दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने एक गिरोह का भंडाफोड़ कर चार ठगों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह ने पेंशनभोगियों को जीवन प्रमाण पत्र देने के नाम पर 1,800 से अधिक लोगों को ठगा था। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान अमित खोसा, कानव कपूर, बिनॉय सरकार और शंकर मंडल के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र से शिकायत मिलने के बाद मामला सामने आया कि कुछ जालसाजों ने सरकारी पोर्टल से मिलती-जुलती वेबसाइट बनाई है।
अधिकांश सामग्री वास्तविक सरकारी पोर्टल से कॉपी की गई थी और वे इस फर्जी वेबसाइट के माध्यम से जीवन प्रमाण सेवाओं के लिए ग्राहकों से भुगतान प्राप्त कर रहे थे।