New Delhi : दिल्ली पुलिस ने 18 बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा

0
35

नई दिल्ली : (New Delhi) दिल्ली में लगातार अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेश के नागरिकों पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) द्वारा कार्यवाही की जा रही है। बीते कुछ माह में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से हजारों बांग्लादेशियों को बांग्लादेश डिपोर्ट किया गया है। इसी क्रम में दक्षिण जिले की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वॉड टीम ने दिल्ली (Anti Auto Theft Squad team of South District) में अवैध रूप से रह रहे 18 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है।

जिले के एडिशनल डीसीपी सुमित झा (Additional DCP of the district Sumit Jha) ने बताया कि पकड़े गए 18 बांग्लादेशियों में 05 पुरुष, 07 महिलाएं और 06 बच्चे शामिल हैं। ये लोग पिछले 6 वर्षों से अवैध रूप से दिल्ली में रह रहे थे। उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोगों को दक्षिणी दिल्ली के पंचशी फ्लाईओवर इलाके के पास से पकड़ा गया। जहां ये झुग्गियों में रहकर कबाड़ी, कूड़ा बीनने और दिहाड़ी मजदूरी जैसे कामों में लगे हुए थे। दिल्ली पुलिस की पूछताछ में पता चला कि इन सभी ने अवैध रास्तों से भारत में प्रवेश किया था और फर्जी पहचान के सहारे यहां कई वर्षो से रह रहे थे। पकड़े गए सभी लोगों को डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया है।