नई दिल्ली : फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर रोक की मांग वाली याचिका पर जल्द सुनवाई से दिल्ली हाई कोर्ट का इनकार

0
171

नई दिल्ली : दिल्ली हाई कोर्ट ने फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर जल्द सुनवाई से इनकार कर दिया है। जस्टिस तारा वितास्ता गंजू की अध्यक्षता वाली अवकाशकालीन बेंच ने कहा कि ये याचिका 30 जून को सुनवाई के लिए लिस्ट की गई है, इसमें जल्दबाजी की कोई बात नहीं है।

याचिकाकर्ता हिंदू सेना की ओर से पेश वकील ने कहा कि फिल्म में कई आपत्तिजनक दृश्य और डायलॉग हैं। ये फिल्म भारत के अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर असर डाल रहा है। नेपाल ने इस फिल्म पर रोक लगा दी है। तब कोर्ट ने कहा कि ये फिल्म रिलीज हो चुकी है। ऐसे में सुनवाई की जल्दबाजी क्या है। आप 30 जून को आइए।

याचिका में हिंदू सेना ने आदिपुरुष फिल्म को बैन करने की मांग की है। याचिका में कहा गया है कि आदिपुरुष फिल्म से हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई हैं। याचिका में भगवान राम, मां सीता, हनुमान जी और रावण से जुड़े आपत्तिजनक सीन को हटाने की मांग की गई है।

फिल्म ‘आदिपुरुष’ आज ही रिलीज हुई है। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद फिल्म देखने के बाद इसके डॉयलॉग्स की सोशल मीडिया पर काफी आलोचना हो रही है। ओम राउत के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्रभाष, कृति सैनन औऱ सैफ अली खान ने राम, सीता और रावण की भूमिका अदा की है।