Dehradun : उत्तराखंड के छह जिलों में बारिश का ऑरेंज और अन्य जिलों में येलो अलर्ट

0
16

देहरादून : (Dehradun) मौसम विज्ञान (Meteorological Department) ने साेमवार काे भी राज्य के देहरादून, बागेश्वर, चम्पावत, उधमसिंहनगर, पिथौरागढ़ व नैनीताल जिलाें में भारी से बहुत बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राज्य के अन्य शेष जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

स्थानीय मौसम विभाग केंद्र (local Meteorological Department Center) के अनुसार राज्य में 20 सितंबर तक तेज दौर की बारिश के आसार हैं। बारिश की चेतावनी को देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने जिलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने मानसून काल में क्षतिग्रस्त सड़कों पर यातायात के लायक दुरूस्तीकरण शुरू करने के साथ अन्य सेवाएं जल्द सुचारू करने के निर्देश दिए हैं।