Wednesday, September 27, 2023
Homebusiness-mrBUSINESSNew Delhi: कच्चा तेल 90 डॉलर प्रति बैरल के करीब, पेट्रोल-डीजल की...

New Delhi: कच्चा तेल 90 डॉलर प्रति बैरल के करीब, पेट्रोल-डीजल की कीमत स्थिर

नई दिल्ली:(New Delhi) अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में कुछ नरमी आई है। ब्रेंट क्रूड मामूली गिरावट के साथ 90 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 87 डॉलर प्रति बैरल के करीब है। हालांकि, सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं किया है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये, मुंबई में पेट्रोल 106.31, डीजल 94.27 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर की दर पर उपलब्ध है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में हफ्ते के पांचवें दिन शुरुआती कारोबार में ब्रेंट क्रूड 0.48 डॉलर यानी 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ 89.44 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड भी 0.57 डॉलर यानी 0.66 फीसदी लुढ़कर 86.30 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर