नयी दिल्ली : रूसी दूतावास ने शनिवार को कहा कि वह रूस से गोवा जाने वाली एक उड़ान के मार्ग परिवर्तित किये जाने के संबंध में स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए है, जिसे संभवत: बम की धमकी के कारण उज्बेकिस्तान की ओर मोड़ दिया गया है।
गोवा में पुलिस ने कहा कि गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे पर अधिकारियों को एक ईमेल मिला था, जिसमें दावा किया गया था कि विमान में बम है, जिसके बाद 240 यात्रियों वाले विमान को शनिवार तड़के उज्बेकिस्तान की ओर मोड़ दिया गया।
रूसी मिशन ने कहा, ‘‘दूतावास पर्म से गोवा जाने वाले अज़ूर एयर की उड़ान एजेडवी2463 के स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहा है।”
इसमें कहा गया है, ‘‘उपलब्ध जानकारी के अनुसार, कथित बम की सूचना मिलने के बाद विमान को उज्बेकिस्तान में आपात स्थिति में उतारा गया।’’
दूतावास ने कहा कि विमान का निरीक्षण किया जा रहा है और एयरलाइन यात्रियों को होटलों में ठहराने की तैयारी कर रही है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि विमान को सुबह सवा चार बजे दक्षिण गोवा के डाबोलिम हवाईअड्डे पर उतरना था।