spot_img
HomelatestNew Delhi : चंडीगढ़ मेयर चुनाव: हाई कोर्ट के आदेश को आप...

New Delhi : चंडीगढ़ मेयर चुनाव: हाई कोर्ट के आदेश को आप पार्षद ने दी सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

नई दिल्ली : (New Delhi) चंडीगढ़ नगर निगम (Chandigarh Municipal Corporation) में मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर के लिए हुए चुनावों का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। आम आदमी पार्टी के पार्षद ने 30 जनवरी को हुए चुनावों के मामले में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के उस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिसमें हाई कोर्ट ने चुनाव परिणाम पर तत्काल रोक लगाने से इनकार कर दिया था। हालांकि, हाई कोर्ट ने एक नोटिस जारी करके इस मामले की सुनवाई तीन हफ्ते बाद के लिए तय की है।

आम आदमी पार्टी के पार्षद कुलदीप कुमार ने याचिका में मेयर चुनाव की प्रक्रिया को रद्द करके चुनाव से जुड़ा पूरा रिकॉर्ड सील करने की मांग करते हुए कहा है कि मेयर के पदभार संभालने पर रोक लगाई जाए। याचिका में पूरी चुनावी प्रक्रिया में हुई धांधली की जांच करवाने और नए सिरे से हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में चुनाव करवाने का निर्देश जारी करने की मांग की गई है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर