spot_img
Homecrime newsNew Delhi : सीबीआई ने सत्येंद्र जैन और तिहाड़ जेल के तत्कालीन...

New Delhi : सीबीआई ने सत्येंद्र जैन और तिहाड़ जेल के तत्कालीन अधीक्षक राज कुमार पर केस दर्ज करने को एलजी से मांगी मंजूरी

नई दिल्ली : (New Delhi) केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने रंगदारी मामले में सत्येंद्र जैन के खिलाफ एक और केस दर्ज करने के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल से मंजूरी मांगी है। सीबीआई ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत यह अनुमति मांगी है।

तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर सहित अन्य कैदियों को जेल में आराम से रहने के लिए कथित ताैर पर दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र कुमार जैन के खिलाफ जबरन वसूली के आरोप की जांच को आगे बढ़ाने और एक मामला और दर्ज करने के लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मंजूरी मांगी गई है।

सीबीआई का आरोप है कि सत्येंद्र जैन ने जेल अधिकारियों, निजी व्यक्तियों और सहयोगियों की मिलीभगत से जेल में वसूली का रैकेट चलाया जा रहा था। इस तरह से एक गिरोह के रूप में इन लोगों ने काम किया। दिल्ली एलजी कार्यालय को दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येन्द्र जैन के खिलाफ जबरन वसूली के आरोपों की जांच के लिए सीबीआई से अनुरोध प्राप्त हुआ है। सीबीआई ने तत्कालीन तिहाड़ जेल अधीक्षक दानिक्स अधिकारी राज कुमार के खिलाफ भी इसी तरह की जांच के लिए एलजी से मंजूरी मांगी है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर