spot_img
Homebusiness-mrBUSINESSNew Delhi : केनरा बैंक निदेशक मंडल 26 फरवरी को शेयर विभाजन...

New Delhi : केनरा बैंक निदेशक मंडल 26 फरवरी को शेयर विभाजन के प्रस्ताव पर करेगा फैसला

नई दिल्ली : (New Delhi) केनरा बैंक (Canara Bank) शेयर तरलता बढ़ाने के लिए अपने इक्विटी शेयरों के विभाजन की योजना बना रहा है। बैंक का निदेशक मंडल 26 फरवरी को होने वाली बैठक में इस प्रस्ताव पर निर्णय लेगा।केनरा बैंक ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना बताया कि उसके निदेश मंडल की 26 फरवरी को होने वाली बैठक में शेयर विभाजन के प्रस्ताव पर निर्णय लिया जाएगा। इस बैठक में उसके इक्विटी शेयरों के विभाजन के लिए निदेशक मंडल से सैद्धांतिक मंजूरी लेने की योजना है। हालांकि, यह निर्णय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एवं अन्य नियामकीय मंजूरियों के अधीन होगा।

उल्लेखनीय है कि शेयर विभाजन की योजना के तहत कंपनी अपने शेयरों को दो हिस्से में विभाजित करती है। नियामक मंजूरी मिलने के बाद कंपनी के शेयरधारकों को उसके पास मौजूद प्रत्येक शेयर पर एक अतिरिक्त शेयर दी जाती है। इससे शेयरधारक के पास पहले से मौजूद शेयरों की संख्या दोगुनी हो जाती है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर