New Delhi : ब्लूस्टोन ज्वेलरी एंड लाइफस्टाइल का आईपीओ 11 अगस्त को खुलेगा, प्राइस बैंड 492-517 रुपये प्रति शेयर

0
16

नई दिल्‍ली : (New Delhi) ब्लूस्टोन ज्वेलरी एंड लाइफस्टाइल लिमिटेड (Bluestone Jewellery and Lifestyle Limited’s) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) निवेशकों के लिए 11 अगस्त को खुलेगा। कंपनी ने आईपीओ के लिए मूल्‍य का दायरा (प्राइस बैंड) 492-517 रुपये प्रति शेयर तय किया है। इसके शेयर बीएसई और एनएसई पर 19 अगस्त पर सूचीबद्ध हो सकते हैं।

कंपनी ने बुधवार को एक बयान में बताया कि उसका इश्‍यू सोमवार, 11 अगस्त को खुलेगा। निवेशक इसमें 13 अगस्त तक अप्‍लाई कर सकते हैं। इसके लिए मूल्‍य का दायरा (प्राइस बैंड) 492-517 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। निवेशक इस इश्‍यू में न्यूनतम 29 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 29 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं।

ब्लूस्टोन ज्वेलरी एंड लाइफस्टाइल लिमिटेड के 1 रुपये अंकित मूल्य वाले इस आईपीओ में कुल 820 करोड़ रुपये के (IPO of Rs 1 face value will issue new shares worth Rs 820 crore) नए शेयर जारी किए जाएंगे। इसमें 720.65 करोड़ रुपये मूल्य के 1,39,39,063 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) की जाएगी, जो मूल्य सीमा के ऊपरी स्तर पर होगी। इस प्रकार इसका कुल लेन-देन का आकार 1,540.65 करोड़ रुपये होगा। आईपीओ को लाने का मकसद कंपनी की वर्किंग कैपिटल की जरूरतों और अन्य सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करना है।