spot_img
HomeNationalNew Delhi : भाजपा का राहुल गांधी पर निशाना, बताया अहंकारी

New Delhi : भाजपा का राहुल गांधी पर निशाना, बताया अहंकारी

नई दिल्ली : (New Delhi) कांग्रेस के हरियाणा विधानसभा चुनाव हारने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) की चुप्पी पर भारतीय जनता पार्टी ने निशाना साधा है। भाजपा ने राहुल गांधी को अहंकारी चेहरा बताया। बुधवार को सोशल मीडिया पर भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा कि अगर अहंकार और शालीनता की कमी का कोई चेहरा होता, तो वह राहुल गांधी का होता।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में हार के कई घंटे बाद भी कांग्रेस के सर्वोच्च नेता राहुल गांधी को न तो मतदाताओं और न ही कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देने का समय मिला।उन्हें कश्मीर में उनके प्रदर्शन के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेतृत्व को बधाई देने का शिष्टाचार भी नहीं पता। कोई सोशल मीडिया पोस्ट नहीं, कोई मीडिया बयान नहीं।

अमित मालवीय ने कहा कि उस व्यक्ति से और क्या उम्मीद कर सकते हैं जिसने सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले गैरकांग्रेसी प्रधानमंत्री को बधाई तक नहीं दी, जिन्होंने अभूतपूर्व तीसरा कार्यकाल जीता। गांधी परिवार का यह अधिकार-बोध परेशान करने वाला है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर