नई दिल्ली: (New Delhi) जोधपुर जिले में बुधवार को एक ही परिवार के चार सदस्यों के जले हुए शव उनके ही घर से मिले। मृतकों में एक 6 महीने की बच्ची, 2 महिलाएं और एक पुरुष शामिल हैं। इस घटना के सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में कांग्रेस की सरकार पर हमला बोला है।
बुधवार को भाजपा मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने अशोक गहलोत को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। खुद कांग्रेस के विधायक भी कहने लगे हैं कि राज्य महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं है।
मेघवाल ने कहा कि प्रतिदिन राजस्थान में ऐसी लोमहर्षक घटनाएं हो रही हैं। जो भी सुनता है वो सोचता है कि इतने शांत प्रदेश में कम उम्र की बच्चियों के साथ बलात्कार, गैंगरेप और एसिड डालकर उन्हें मार देना और उस पर कोई कार्रवाई न होना, ये सब कैसे हो रहा है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस की ही एक विधायक दिव्या मदेरणा कहती हैं कि मुझे सुरक्षा दी गई है, मैं सुरक्षा के बीच चलती हूं, फिर भी मेरे ऊपर हमला हो जाता है। वो कहती हैं कि पता नहीं कैसा दबाव है कि आईजी कार्रवाई नहीं करता। राजस्थान में जब से गहलोत के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार आई है, तबसे राज्य की कानून व्यवस्था बिगड़ गई है। इसका एकमात्र कारण अशोक गहलोत स्वयं हैं।
उन्होंने कहा कि जोधपुर, जो मुख्यमंत्री का गृह जिला है, वहां 3 दिन पहले एक महिला के साथ गैंगरेप हुआ। वो अपनी सुरक्षा के लिए इधर उधर दौड़ती रही लेकिन मुख्यमंत्री नुकसान की भरपाई करने के लिए कहते हैं कि ये तो किसी और विचारधारा के लोग हैं। एक महिला के साथ गैंगरेप हुआ, वो शिकायत करने पहुंची और आप उसकी विचारधारा देख रहे हैं। जितनी भी गैंगरेप और बलात्कार की घटनाएं हुईं, विशेष तौर से दलित महिलाओं के साथ, उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसके पीछे भी वो विचारधारा और तुष्टीकरण की नीति देख रहे हैं।
भाजपा की राष्ट्रीय सचिव अल्का गुर्जर ने कहा कि राजस्थान में जो भी घटनाएं महिलाओं, दलितों और आदिवासी समाज के साथ हो रही हैं, उससे कांग्रेस का वोट बैंक खिसक चुका है। एक महिला होने के नाते बहुत पीड़ा होती है कि आज वीरांगनाओं की धरती शर्मसार है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट कहती है कि राजस्थान महिलाओं के साथ होने वाले अपराध में नंबर एक बन चुका है।
उन्होंने कहा कि यह कैसी वीरभूमि है, जहां अब रोज बलात्कार की औसतन 17 से 18 और हत्या की सात घटनाएं होती हैं। इसके बावजूद कांग्रेस के वरिष्ठ मंत्री शांति धारीवाल विधानसभा के पटल पर कहते हैं कि बलात्कार इसलिए होते हैं, क्योंकि ये मर्दों की भूमि है। ऐसी मर्दानगी कांग्रेस को ही मुबारक हो।