New Delhi : बीजू जनता दल दिल्ली से संबंधित विधेयक पर देगा सरकार का साथ

0
196

नई दिल्ली: (New Delhi) बीजू जनता दल ने घोषणा की है कि वह सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का विरोध करेगा। इसके साथ ही बीजू जनता दल ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि दिल्ली से संबंधित केन्द्र सरकारके विधेयक पर वह सरकार के समर्थन में है।

मंगलवार को इस संबंध में बीजू जनता दल ने अपने राज्य सभा और लोक सभा सदस्यों को तीन लाइन का व्हिप जारी किया है। व्हिप जारी कर पार्टी ने साफ कर दिया है कि वह इन दोनों विषयों पर भाजपा के साथ खड़ी है।बीजद की प्रवक्ता और सांसद सस्मित पात्रा ने अपने वक्तव्य में साफ तौर पर कहा कि हमारी पार्टी केन्द्र सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ है। उल्लेखनीय है कि बीजद के लोकसभा में 9 और राज्यसभा में 12 सांसद हैं। बीजद के समर्थन से पहले से ही आश्वस्त केन्द्र सरकार को और अधिक मजबूती मिलेगी ।