spot_img

New Delhi : सरकार को बड़ा फाइनेंशियल बूस्ट

RBI देगा 2.5 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा, जानें क्यों मिल रही इतनी बड़ी रकम
नई दिल्ली : (New Delhi)
केंद्र सरकार को जल्द ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) (RBI) से एक बड़ी आर्थिक सौगात मिलने वाली है। अनुमान है कि RBI वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सरकार को 2.5 लाख करोड़ रुपये या उससे भी अधिक का डिविडेंड (सरप्लस) ट्रांसफर कर सकता है। यह पिछले साल के मुकाबले करीब 20% ज्यादा होगा, जब RBI ने 2.1 लाख करोड़ रुपये दिए थे।

सरकार को मिलेगा फायदा, कम होगा कर्ज बोझ

जानकारों के मुताबिक, यह राशि सरकार के आगामी बजट अनुमानों से भी ज्यादा हो सकती है। इससे सरकार को वित्तीय घाटा (Fiscal Deficit) कम करने और कम कर्ज लेकर काम चलाने में मदद मिलेगी। राज्यों के विकास कार्यों पर खर्च बढ़ाने की भी संभावना है।

डॉलर बेचकर और ब्याज से हुई कमाई

रुपये को संभालने के लिए RBI ने बीते महीनों में डॉलर की जमकर बिक्री की। इसके साथ ही, बैंकों को दी गई रकम पर मिले ब्याज ने भी केंद्रीय बैंक की कमाई को बढ़ाया। इन दोनों कारणों से RBI के मुनाफे में इजाफा हुआ है, जिससे सरकार को बड़ा डिविडेंड मिलने जा रहा है।

सरप्लस से कैसे सुधरेगा आर्थिक संतुलन

यह राशि सरकार को घाटा घटाने में तो मदद करेगी ही, साथ ही बाजार में नकदी का प्रवाह भी बढ़ेगा। बैंकों के पास ज्यादा पैसे होंगे, जिससे कर्ज सस्ता हो सकता है। खासकर, शॉर्ट टर्म बॉन्ड पर ब्याज दरों में गिरावट संभव है।

डिविडेंड का अनुमान 3.5 लाख करोड़ तक

कुछ विदेशी बैंक समूहों का अनुमान है कि RBI सरकार को 3.5 लाख करोड़ रुपये तक भी दे सकता है। एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज की चीफ इकनॉमिस्ट माधवी अरोड़ा के मुताबिक, इस डिविडेंड से सरकार को आर्थिक सुस्ती के बीच टैक्स कलेक्शन की कमी की भरपाई करने में भी राहत मिलेगी।

RBI मई के अंत तक करेगा खुलासा

सरकार को मिलने वाले डिविडेंड की आधिकारिक घोषणा मई के अंत तक होगी। यह राशि न सिर्फ सरकार की जेब भरने वाली है, बल्कि अर्थव्यवस्था को भी मजबूती दे सकती है।

Mumbai : 33वें दिन ‘धुरंधर’ की चाल हुई सुस्त, ‘इक्कीस’ की कमाई निराशाजनक

मुंबई : (Mumbai) रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 'धुरंधर' (Ranveer Singh's film 'Dhruvandhar') की रफ्तार अब बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ती नजर आ रही है।...

Explore our articles