इवान लहरी के प्यारे नाम का भी किया खुलासा, बताया क्या है मतलब
मुंबई : (Mumbai) मशहूर कॉमेडियन सुदेश लहरी (Famous comedian Sudesh Lahiri) इन दिनों ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 2’ में अपने चुटकुलों से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। पर्सनल लाइफ में भी उनके घर हाल ही में खुशियों की दस्तक हुई है। 28 मार्च को दादा बने सुदेश लहरी ने अब अपने पोते इवान लहरी की पहली झलक सोशल मीडिया पर शेयर की है। प्यारी-सी इस रील में उन्होंने पोते का चेहरा दिखाया और उसे गोद में लेकर भावुक होते नजर आए।
रील में दिखा दादे-पोते का प्यार
सुदेश लहरी ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो साझा किया, उसमें वह अपने पोते को गोद में लिए हुए हैं। इवान कभी अंगड़ाई ले रहा है, तो कभी उबासी। वहीं बैकग्राउंड में बज रहा है भावुक गीत—‘तुझे सूरज कहूं या चंदा।’ कैप्शन में सुदेश ने लिखा, “मेरा नाम रोशन करेगा इवान लहरी।” वीडियो पर फैन्स और इंडस्ट्री के दोस्तों ने खूब प्यार लुटाया है।
नाम है बेहद खास – जानिए मतलब
सुदेश लहरी के पोते का नाम इवान (named Ivan) रखा गया है, जिसका अर्थ होता है—‘ईश्वर का तोहफा।’ कुछ जगहों पर इसे भगवान गणेश का नाम भी माना जाता है। नाम की खूबसूरती और इसके पीछे की भावना ने लोगों का दिल छू लिया है।
सेलेब्स ने दी बधाई
बेटे मणि के घर बेटे के जन्म की खबर सुदेश ने पहले ही इंस्टाग्राम पर दी थी। कृष्णा अभिषेक (Krishna Abhishek) समेत कई टीवी हस्तियों ने उन्हें इस नए अध्याय के लिए बधाई दी थी। जन्म के समय अस्पताल से भी सुदेश ने एक तस्वीर साझा की थी, जिसमें उन्होंने इवान के नन्हें हाथ दिखाए थे।
कॉमेडी के साथ लग्ज़री होम भी चर्चा में
सुदेश लहरी 2007 में ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से फेम में आए थे। इसके बाद ‘कॉमेडी सर्कस’ और ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ में धमाल मचाया। उन्होंने अपने मुंबई वाले फ्लैट का होम टूर भी दिया था, जिसमें उनका रिकॉर्डिंग स्टूडियो, होम थिएटर और बच्चों का कमरा दिखा।
फिलहाल, इवान के आने से सुदेश लहरी की जिंदगी में एक नई मुस्कान जुड़ गई है और फैंस इस खुशी में उनके साथ शामिल हो रहे हैं।