spot_img

New Delhi : बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने आवास ऋण पर ब्याज दर घटाई

New Delhi : Bank of Maharashtra reduced the interest rate on housing loan

नयी दिल्ली: (New Delhi) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने आवास ऋण पर ब्याज दरों में कटौती की रविवार को घोषणा की। बैंक ने आवास ऋण पर ब्याज दर को मौजूदा 8.6 प्रतिशत से घटाकर 8.4 प्रतिशत कर दिया है। बैंक ने एक बयान में कहा कि नई दरें 13 मार्च 2023 से प्रभावी होंगी।
बैंकिग क्षेत्र में 8.4 प्रतिशत की ब्याज दर के साथ यह आवास ऋण सबसे सस्ते आवास ऋणों में से एक है।बयान के मुताबिक बैंक रक्षा कर्मियों, अर्द्धसैनिक बलों के लिए भी विशेष ब्याज दर की पेशकश करता है। इसके अलावा स्वर्ण, आवास और कार ऋण पर प्रक्रिया शुल्क में पूरी छूट दे रहा है।

पिछले सप्ताह सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी आवास ऋण की ब्याज दर में 0.40 प्रतिशत की कटौती करते हुए 8.5 प्रतिशत कर दिया था। बैंक ने एमएसएमई ऋण पर ब्याज की दरों को भी घटा दिया था। बैंक एमएसएमई ऋण पर 8.4 प्रतिशत की दर से ब्याज लेना शुरू करेगा।बीओबी ने एक बयान में कहा था कि ब्याज दरों में किए गए दोनों बदलाव पांच मार्च, 2023 से 31 मार्च, 2023 तक ही प्रभावी रहेंगे।

New Delhi : विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हेकिल्स का आईपीओ लॉन्च, 9 तक लगा सकते हैं बोली

नई दिल्ली : (New Delhi) इलेक्ट्रिक टू व्हीलर और थ्री व्हीलर बनाने वाली कंपनी विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हेकिल्स इंटरनेशनल (Victory Electric Vehicles International) का 34.56...

Explore our articles