New Delhi : एडिलेड में वनडे सीरीज जीतने की फिराक में ऑस्ट्रेलिया

0
41

नई दिल्ली : (New Delhi) ऑस्ट्रेलिया में इस सीजन को क्रिकेट इतिहास का ‘सबसे बड़ा गर्मियों का सीज़न’ बताया जा रहा है, लेकिन पर्थ में खेले गए पहले वनडे की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। लगातार हुई फुहारों ने मुकाबले को अधूरा छोड़ दिया। हालांकि, इस कम ओवरों वाले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर अपना दबदबा जरूर बनाया और 7 विकेट से जीत दर्ज की। अब एडिलेड में गुरुवार को होने वाले दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगी, जबकि भारत के सामने ‘करो या मरो’ की स्थिति होगी।

तेज गेंदबाज़ों ने किया ऑस्ट्रेलिया का काम आसान

पर्थ में खेले गए पहले वनडे में जोश हेज़लवुड और मिचेल स्टार्क (Josh Hazlewood and Mitchell Starc) ने भारतीय टॉप ऑर्डर को झकझोर कर रख दिया। हेज़लवुड ने पिच की अतिरिक्त उछाल और गति का पूरा फायदा उठाया। पैट कमिंस की अनुपस्थिति में हेज़लवुड का रोल आने वाली एशेज सीरीज़ में और अहम हो गया है। टीम के लिए एक और अच्छी खबर रही मैथ्यू रेनशॉ और मिचेल ओवेन का वनडे डेब्यू पर शानदार प्रदर्शन। साथ ही मैट कूहनेमन और जोश फिलिप ने भी गहराई में मजबूती दिखाई, जो टीम के 2027 वर्ल्ड कप ट्रांज़िशन प्लान के लिए अच्छा संकेत है।

भारत की बैटिंग लाइनअप रही फीकी

भारत के लिए पहले वनडे में अच्छी बात बस नितीश कुमार रेड्डी (Nitish Kumar Reddy) की पारी और अर्शदीप सिंह की नई गेंद से शानदार गेंदबाज़ी रही। विराट कोहली खाता नहीं खोल सके और रोहित शर्मा केवल 8 ही रन बना सके, जबकि कप्तान शुभमन गिल (captain Shubman Gill) भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद भारत का यह पहला वनडे था और दिल्ली टेस्ट के तुरंत बाद खेलने के कारण खिलाड़ी कुछ थके हुए भी दिखे। अब एडिलेड में टीम इंडिया को हर हाल में बेहतर प्रदर्शन करना होगा ताकि सीरीज़ को बराबर पर लाया जा सके। यहां भी दर्शक दीर्घा में नीली जर्सी की भरमार होने की उम्मीद है।

मैथ्यू शॉर्ट पर नज़रें

मैथ्यू शॉर्ट का पहला वनडे खास नहीं रहा और वो केवल 8 रन बनाकर आउट हो गए। हालांकि एडिलेड उनका घरेलू मैदान है और बिग बैश लीग में उन्होंने यहां खूब रन बनाए हैं। उम्मीद है कि उन्हें एक और मौका दिया जाएगा।

रोहित शर्मा और विराट कोहली पर दबाव

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पर्थ में हेज़लवुड की गेंद पर 8 रन बनाकर आउट हुए। आईपीएल के बाद यह उनका पहला अंतरराष्ट्रीय मैच था। एडिलेड में वह नेट्स पर जमकर अभ्यास कर रहे हैं, ताकि अपनी फॉर्म वापस पाकर वर्ल्ड कप को लेकर उठ रहे सवालों को शांत कर सकें। विराट कोहली भी दबाव में होंगे, क्योंकि वह भी खाता नहीं खोल सके।

टीम संयोजन में बदलाव की संभावना

ऑस्ट्रेलिया में एलेक्स कैरी और एडम ज़म्पा की वापसी लगभग तय है। कैरी शील्ड मैच के कारण पहले वनडे में नहीं खेले थे, जबकि ज़म्पा पितृत्व अवकाश पर थे। भारत अपनी बल्लेबाज़ी में बदलाव नहीं करेगा लेकिन गेंदबाज़ी को लेकर दुविधा है। कुलदीप यादव को एडिलेड में मौका मिल सकता है, जबकि तेज़ गेंदबाज़ी में प्रसिद्ध कृष्णा को हर्षित राणा पर तरजीह दी जा सकती है।

संभावित प्लेइंग XI

ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मैथ्यू रेनशॉ, कूपर कॉनॉली,मिचेल ओवेन, मिचेल स्टार्क,नाथन एलिस, जोश हेज़लवुड, एडम ज़म्पा।

भारत: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल,

वॉशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा/प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।