New Delhi : अनुराग ठाकुर ने टीएमसी सांसद पर लोकसभा में ई-सिगरेट पीने का आरोप लगाया

0
16

नई दिल्ली : (New Delhi) लोकसभा में गुरुवार को उस समय हंगामे के हालात बन गए, जब भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर (BJP MP Anurag Thakur) ने तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद पर सदन के भीतर ई-सिगरेट पीने का गंभीर आरोप लगाया। ठाकुर ने बिना नाम लिए कहा कि पूरे देश में ई-सिगरेट प्रतिबंधित है, ऐसे में लोकसभा परिसर में इसका इस्तेमाल संसदीय मर्यादा का स्पष्ट उल्लंघन है।

प्रश्नकाल के दौरान इस मुद्दे को उठाते हुए ठाकुर ने स्पीकर ओम बिरला (Speaker Om Birla) से पूछा कि क्या सदन में ई-सिगरेट के उपयोग की कोई अनुमति दी गई है। उन्होंने दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस के एक सांसद को पिछले कई दिनों से लोकसभा के अंदर ई-सिगरेट पीते हुए देखा गया है और मांग की कि इस मामले की जांच करवाई जाए।

स्पीकर ओम बिरला (Speaker Om Birla) ने इस पर स्पष्ट किया कि सदन में किसी भी प्रकार के धूम्रपान की न तो अनुमति है और न ही इसकी कोई परंपरा है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसी घटना के प्रमाण उनके संज्ञान में लाए जाते हैं तो नियमों के अनुसार उपयुक्त कार्रवाई की जाएगी। स्पीकर ने सभी सदस्यों से संसदीय परंपराओं और नियमों का पालन करने की अपील भी की।