New Delhi : इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले अंशुल कंबोज भारतीय टीम में शामिल

0
51

नई दिल्ली : (New Delhi) इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट से पहले तेज गेंदबाज अंशुल कंबोज (Fast bowler Anshul Kamboj) को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। अंशुल को तेज गेंदबाज आकाश दीप और अर्शदीप सिंह (fast bowlers Akash Deep and Arshdeep Singh) के चोटिल होने के कारण बैकअप के रूप में टीम में जोड़ा गया है।

क्रिकबज की रिपोर्ट (Cricbuzz report) के मुताबिक भारतीय टीम की एजबेस्टन में ऐतिहासिक टेस्ट जीत के हीरो आकाश दीप के बारे में कहा जा रहा है कि वह चोट से उबर रहे हैं, जिसके कारण वह मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। लॉर्ड्स टेस्ट में तेज गेंदबाज को इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान 30वां ओवर फेंकने के बाद कूल्हे को पकड़कर सावधानी से चलते हुए देखा गया। इसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए। आकाश थोड़ी देर बाद मैदान पर लौटे, लेकिन उन्होंने कोई और ओवर नहीं फेंका। वह दिन के अंत में भारतीय टीम (Indian team) के तीन विकेट गिरने के बाद नाइट वॉचमैन के तौर पर बल्लेबाजी करने आए और 11 गेंदें खेली थीं।

अर्शदीप (Arshdeep) हाल ही में अभ्यास के दौरान लगी उंगली की चोट से उबर रहे हैं। हालांकि, अर्शदीप को अब तक खेले गए तीन मैचों में प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिला था। कंबोज ने सीरीज से पहले इंग्लैंड लायंस (England Lions) के खिलाफ भारत ए टीम के लिए दो अनौपचारिक मैच खेला था। कंबोज ने इन मैचों में पांच विकेट लिए थे और दूसरे मैच में अर्धशतक भी लगाया था।

भारत और इंग्लैंड (India and England) के बीच पांच मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम (Old Trafford Stadium in Manchester) में खेला जाएगा। भारतयी टीम सीरीज में 2-1 से पीछे है। भारतीय टीम के लिए यह मैच बेहद महत्वपूर्ण है। ऐसे में चोटों ने भारतीय टीम की परेशानी जरूर बढ़ा दी है।