New Delhi : कर्नाटक में जैन आचार्य की हत्या पर अखिल भारतीय दिगंबर जैन महासभा ने मु्ख्यमंत्री को लिखा पत्र

0
99

नई दिल्ली : अखिल भारतीय दिगंबर जैन महासभा ने बुधवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को पत्र लिखकर दिगंबर जैन आचार्य कामकुमार नंदी की हत्या की उचित सरकारी एजेंसी या सीबीआई से तत्काल जांच कराने की मांग की है। महासभा ने अपने पत्र में मुख्यमंत्री से हत्या के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि बेलगावी के चिक्कोडी तालुक में हिरेकोडी में एक मठ का नेतृत्व करने वाले जैन भिक्षु आचार्य श्री कामकुमार नंदी महाराज 5 जुलाई से गायब थे। बाद में उनका शव बोरवेल में टुकड़ों में मिला। मामले में दो लोग नारायण बसप्पा माडी और हसन दलायथ को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को संदेह है कि हत्या के पीछे पैसे से जुड़ा मामला है।