नई दिल्ली : (New Delhi) भारत की सबसे तेजी से बढ़ने वाली एयरलाइन अकासा (India’s fastest growing airline Akasa) एयर ने 2032 तक अपने विमानों के बेड़े की संख्या को 30 से बढ़ा कर 226 तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। अकासा एयर ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्त वर्ष 2024-25 में 49 फीसदी राजस्व वृद्धि और 50 फीसदी मार्जिन सुधार दर्ज किया है।
कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) अंकुर गोयल (The company’s Chief Financial Officer (CFO) Ankur Goyal) ने मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अकासा एयर ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान 49 फीसदी राजस्व वृद्धि और 50 फीसदी मार्जिन सुधार दर्ज किया है। उन्होंने कहा कि एयरलाइन की योजना इस अवधि के दौरान सालाना 25 से 30 फीसदी क्षमता जोड़ने की है।
अंकुर गोयल ने बताया कि बढ़ती लाभप्रदता, 27 विमानों और 1.6 करोड़ से ज्यादा यात्रियों की सेवा के साथ एयरलाइन ने दीर्घकालिक विकास और वैश्विक महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने का मार्ग प्रशस्त कर रही है। उन्होंने कहा कि अकासा एयर ने इस साल 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष के लिए मजबूत राजस्व वृद्धि दर्ज की है। उन्होंने कहा कि एयरलाइन का लागत नेतृत्व पर स्थिर ध्यान के साथ-साथ राजस्व सृजन और परिचालन दक्षता के लिए अनुशासित दृष्टिकोण ने इसे वित्तीय मापदंडों में मजबूत वृद्धि दर्ज करने में सक्षम बनाया है, जिससे ये एयरलाइन लाभप्रदता की एक सफल पथ पर अग्रसर है।
अंकुर गोयल ने कहा कि एयरलाइन लागत पर ध्यान दे रही है। अकासा एयर ने 226 बोइंग 737 मैक्स विमानों के (Akasa Air has ordered 226 Boeing 737 Max aircraft) ऑर्डर दिए हैं। इनमें से 30 विमानों का वर्तमान में कंपनी की ओर से परिचालन किया जा रहा है। गोयल ने कहा कि विमानन कंपनी का लक्ष्य 2032 तक बेड़े में 226 विमान रखना है। उन्होंने आगे कहा कि अगले सात वर्षों में हमारा लक्ष्य सालाना क्षमता में 25 से 30 फीसदी की वृद्धि का है।
अकासा एयर की शुरुआत 2022 में हुई थी। वर्तमान में 30 बोइंग 737 मैक्स विमानों के बेड़े के साथ यह 23 घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ानों का परिचालन करती है।