New Delhi : एअर इंडिया ने अपने बोइंग 787 और 737 विमानों की जांच के बाद कहा- कोई समस्या नहीं मिली

0
32

नई दिल्‍ली : (New Delhi) एअर इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसने अपने सभी बोइंग 787 और 737 विमानों के ईंधन नियंत्रण स्विच (fuel control switch) (FCH) के लॉकिंग तंत्र का एहतियाती निरीक्षण पूरा कर लिया है। जांच में कोई समस्या नहीं पायी गयी है। इसके साथ ही समूह के दोनों एयरलाइनों ने 14 जुलाई 2025 को नागर विमानन महानिदेशालय (Directorate General of Civil Aviation) (DGCA) के जारी निर्देशों का पालन किया है।

एअर इंडिया ने एक्‍स पोस्‍ट में कहा कि बोइंग 787 और 737 विमानों के ईंधन नियंत्रण स्विच के लॉकिंग तंत्र के निरीक्षणों में कोई समस्या नहीं पाई गई। कंपनी ने कहा कि एअर इंडिया ने 12 जुलाई को स्वैच्छिक निरीक्षण का कार्य शुरू किया था, जिसे डीजीसीए की निर्धारित तय समय-सीमा के भीतर इसे पूरा कर लिया गया है। इसमें कोई समस्या नहीं पायी गयी है, जिसकी सूचना नियामक को दी गयी है।

एयर इंडिया ने बताया कि निरीक्षण स्वैच्छिक रूप से 12 जुलाई को विमानन नियामक डीजीसीए के निर्देश से दो दिन पहले शुरू किया गया था। इसको निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया गया। कंपनी ने कहा क‍ि एअर इंडिया यात्रियों और चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। दरअसल बोइंग 737 विमान (Boeing 737 aircraft) एअर इंडिया एयरलाइंस की कम लागत वाली सहायक कंपनी एअर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) के बेड़े का हिस्सा हैं।

डीजीसीए ने 14 जुलाई को सभी एयरलाइनों को बोइंग 787 और 737 विमानों के लॉकिंग सिस्टम की जांच करने के निर्देश एअर इंडिया विमान हादसे की विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (Aircraft Accident Investigation Bureau) (AAIB) की प्रारंभिक रिपोर्ट के बाद जारी किए थे। डीजीसीए ने ये निर्देश पिछले महीने अहमदाबाद के पास हुए विमान हादसे के बाद दिए थे। इस हादसे में 260 लोग मारे गए थे।