नई दिल्ली : टाटा की अगुवाई वाली एयर इंडिया ने विमान देखभाल के उद्देश्य से करीब 10 लाख कलपुर्जे रखने के लिए दिल्ली में एक विशाल भंडारण इकाई शुरू की है। इंदिरा गांधी हवाई अड्डे (आईजीआई) के करीब अपनी तरह का पहला इंजीनियरिंग मेगा वेयरहाउस स्थापित किया गया है। टर्मिनल-3 के पास करीब 54 हजार वर्गफुट क्षेत्र में फैली केंद्रीकृत भंडारण इकाई से राजधानी दिल्ली में उड़ानों के संचालन समय में सुधार आएगा।
एयर इंडिया ने शुक्रवार को जारी एक बयान में बताया कि केंद्रीकृत भंडारण इकाई की शुरुआत से हार्डवेयर से लेकर परिष्कृत और जटिल एवियोनिक्स, हाइड्रोलिक्स, संरचनात्मक और यांत्रिक घटकों तक विमान के कलपुर्जों, उपकरणों और अन्य उपकरणों का भंडारण एक ही स्थान पर हो सकेगा। इसके अलावा यह हमारे बढ़ते बेड़े का समर्थन करने और सभी इंजीनियरिंग जरूरतों के लिए वन-स्टॉप समाधान के तौर पर हमारी परिचालन विश्वसनीयता को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है।
एयर इंडिया के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक कैम्पबेल विल्सन ने कहा कि यह इकाई न सिर्फ एयर इंडिया के बेड़े और परिचालन दक्षता को बढ़ावा देगी, बल्कि भारत के विमानन पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करेगी। उन्होंने कहा कि यह गोदाम हमें अपने विमान के पुर्जों तक अधिक नजदीकी पहुंच और बेहतर नियंत्रण प्रदान करेगा, जिससे हम किसी भी इंजीनियरिंग जरूरत को तुरंत पूरा करने में सक्षम होंगे। इससे उड़ानों के समय में सुधार होगा।