NEW DELHI : सुरक्षा गार्ड की ईमानदारी की एम्स प्रशासन ने की प्रशंसा

0
100

नयी दिल्ली : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के एक सुरक्षा गार्ड ने ईमानदारी दिखाते हुए बिहार के एक पूर्व विधायक को सूटकेस में रखे एक लाख रुपये की नकदी लौटाने में मदद की। उक्त पूर्व विधायक ने अस्पताल के सुरक्षा विभाग को एक पत्र लिखकर इसकी सराहना की है।

पूर्व विधायक अनिल कुमार ने अपने पत्र में सुरक्षा गार्ड अमरनाथ रजक को धन्यवाद दिया और कहा कि सूटकेस में रखा सारा सामान सही सलामत है। एम्स प्रशासन ने भी रजक के इस कदम की सराहना की है।

कुमार 27 फरवरी को राजकुमारी अमृत कौर ओपीडी में इलाज कराने आये थे और अपना सूटकेस वहीं भूल गए थे। रजक ने उक्त सूटकेस देखा और उसके मालिक का पता लगाने की कोशिश की। इसके बाद उन्होंने इसे सुरक्षा कंट्रोल रूम को सौंप दिया।

सूटकेस के मालिक का पता लगाने के लिए उसे खोला गया और अधिकारियों ने पाया कि उसमें नकदी और कपड़े थे। कुछ नंबरों वाली एक डायरी भी मिली। उन नंबरों में से कुछ नंबरों पर कॉल करने पर पता चला कि सूटकेस कुमार का है।

पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई।

एम्स निदेशक एम. श्रीनिवास ने तीन मार्च को रजक को लिखे एक प्रशंसापत्र में कहा, ‘‘एम्स, नयी दिल्ली के लिए आपकी समर्पित सेवा के वास्ते हम आपको धन्यवाद देते हैं। मुझे सूचित किया गया है कि पूरी ईमानदारी के साथ आपके अनुकरणीय कार्य के कारण, आपके संगठन मैसर्स एसआईएस लिमिटेड ने हमारे सुरक्षा विभाग के परामर्श पर आपको एसआईएस लिमिटेड में सुरक्षा गार्ड से नागरिक सुरक्षा पर्यवेक्षक के पद पर पदोन्नत किया है।’’

श्रीनिवास ने कहा, ‘‘आपकी ईमानदारी और समर्पण का उदाहरण हमारे देश के कई युवाओं को आपके जैसा कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा और मैं एक बार फिर उसकी सराहना करता हूं।’’

संपर्क करने पर रजक ने कहा, ‘‘मैं पिछले सात सालों से एम्स में काम कर रहा हूं। मैंने बस अपना कर्तव्य निभाया और सभी को ऐसा करना चाहिए।’’