New Delhi: देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 7623 पहुंचे, बीते 24 घंटे में छह की मौत

0
163

नई दिल्ली:(New Delhi) देश में कोरोना संक्रमण (corona infection) की तेज रफ्तार पर ब्रेक लगती दिख रही है। जबकि मरीजों की संख्या सिमटकर तीन अंकों तक पहुंच गई। देश में पिछले 24 घंटे में करीब 500 नए मरीज सामने आए और इस अवधि में छह मरीजों की मौत हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान 958 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। देश में अब सक्रिय मामले घटकर 7623 रह गए हैं।

मंत्रालय के मुताबिक रिकवरी रेट बढ़कर 98.80 प्रतिशत हो गया है। देश में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 4.44 करोड़ हो गई है। देश में संक्रमण दर घटकर 0.61 प्रतिशत पर आ गई है।