नई दिल्ली : (New Delhi) दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने प्रेमिका के पिता की हत्या करने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है। यह हत्या की वारदात 31 साल पहले नरेला में हुई थी। पकड़े गए आरोपित की पहचान बांदा (यूपी) निवासी प्रेम नारायण (51) के रूप में हुई है।
आरोपित तक पहुंचने के लिए क्राइम ब्रांच के पुलिस अधिकारियों ने केटरर और बिल्डर का भेष बनाया। इसके बाद भी आरोपित पुलिस के सामने नहीं आ रहा था। काफी प्रयास के बाद आरोपित प्रेम नारायण को कानपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। वह कानपुर सिटी में राज मिस्त्री का काम कर रहा था। क्राइम ब्रांच के डीसीपी अमित गोयल ने बताया कि नरेला इलाके में 17 सितंबर 1993 को शंभू दयाल नामक व्यक्ति की ईंट व पत्थरों से वारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला शंभू दयाल के पड़ोस में आरोपित प्रेम नारायण व उसका परिवार रहता था। प्रेम नारायण की शंभू की बेटी से दोस्ती हो गई। प्रेम के कहने पर उसके पिता बाबू लाल व चाचा चुन्नी लाल ने शंभू से बेटी का रिश्ता मांगा। वह प्रेम से शंभू की बेटी की शादी करवाना चाहते थे। मना करने पर तीनों आरोपितों ने उसकी हत्या कर दी। अगले दिन 18 सितंबर 1993 को शंभू की लाश मिली। तीनों आरोपित अपने घरों से फरार मिले। इस बीच क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि 11 जुलाई को आरोपित कानपुर में आएगा। पुलिस टीम ने इलाके में ट्रैप लगा दिया लेकिन आरोपित नहीं आया। काफी दिन इंतजार करने के बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।