नई दिल्ली : (New Delhi) बाहरी दिल्ली के नरेला में सरेआम युवक पर हमला करने का मामला सामने आया है। यहां कई लोगों ने युवक पर लोहे की रॉड और लाठी डंडों से हमला किया। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बताया जा रहा है कि युवक के साथ मारपीट प्रोपर्टी विवाद के चलते की गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि पीड़ित का प्रोपर्टी विवाद को लेकर इलाके के रहने वाले कुछ लोगों के बीच विवाद हुआ। यह विवाद देखते ही देखते खूनी खेल में तब्दील हो गया। एक युवक जो इलाके का ही रहने वाला है उसकी सरेआम 6 से 7 लोगों ने पिटाई शुरू कर दी। पीड़ित की पत्नी अपने पति को बचाने के लिए हाथ जोड़ती रही। उसको बचाने की लाख मिन्नतें की लेकिन मारपीट करने वाले लोगों का दिल नहीं पसीजा।
फिलहाल नरेला थाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपितों की पहचान करने में जुट गई है। पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।