spot_img

New Delhi : उत्तर रेलवे के 90 रेल कर्मी राजभाषा पुरस्कार से सम्मानित

नई दिल्ली : उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी ने सोमवार को महाप्रबंधक राजभाषा पुरस्कार, क्षेत्रीय हिंदी टिप्पणी एवं प्रारूप लेखन, हिंदी निबंध और हिंदी वाक प्रतियोगिताओं तथा राजभाषा पखवाड़े के दौरान आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं सहित कुल 90 रेल कर्मियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।

उत्तर रेलवे ने 3-13 सितंबर तक राजभाषा पखवाड़े का आयोजन किया गया। इस दौरान राजभाषा के प्रचार प्रसार को प्रोत्साहन देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। राजभाषा पखवाड़े के समापन कार्यक्रम के अवसर पर आज (सोमवार) क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी की अध्यक्षता में नई दिल्ली में स्थित बड़ौदा हाउस में आयोजित की गई। बैठक में उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक सहित सभी प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्षों, मंडलों के अपर मंडल रेल प्रबंधकों एवं मुख्य कारखाना प्रबंधकों ने हिस्सा लिया।

बैठक के पूर्व महाप्रबंधक ने एक पुस्तक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। इस मौके पर महाप्रबंधक ने सभी रेल अधिकारियों और कर्मचारियों को हिंदी के प्रयोग-प्रसार पर बल देते हुए ई-ऑफिस में हिंदी में काम करने के लिए प्रोत्साहित किया।

New Delhi : गांधीनगर में दूषित जल से टाइफाइड की घटना पर मानवाधिकार आयोग ने जारी किया नोटिस

नई दिल्ली : (New Delhi) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission) (NHRC) ने गांधीनगर शहर में दूषित पेयजल के सेवन से टाइफाइड होने...

Explore our articles